Aadhaar Card Download Without Aadhaar Number :- अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं है फिर भी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो बिना आधार नंबर को दर्ज किए।
Download करने की प्रक्रिया.
STEP 1 :- सबसे पहले ऊपर दिए गए LINK पर क्लिक करके UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
STEP 2 :- वहां पर आपको “Retrieve Aadhaar Number/EID Number” की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

STEP 3 :- आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Name, Date of Birth, Mobile Number and Captcha को इंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करना होगा।

STEP 4 :- आपके मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा OTP को दर्ज करके सबमिट कर देंगे तत्काल आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड का नंबर send कर दिया जाएगा।
STEP 5 :- ध्यान रहे आपको अपना उसी मोबाइल नंबर को देना है जो मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होगा।
STEP 6 :- उसे आधार नंबर को इस्तेमाल करके आप अपने Aadhaar card को डाउनलोड कर सकते हो।
