Aadhaar Card Update Online – आधार कार्ड अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया

Update Aadhar Card Online: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है, या फिर 10 साल पहले बना था तो गवर्नमेंट ने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है अन्यथा आप के आधार कार्ड को निष्कासित कर दिया जाएगा।आधार कार्ड को update करने की अंतिम तारीख 14 June 2026 है, इस तारीख तक आप अपने आधार कार्ड को फ्री में update कर सकते हैं उसके बाद आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं, या फिर आप के आधार कार्ड को निष्कासित भी किया जा सकता है।

Aadhaar Card को Update करने की प्रक्रिया

Step 1 :- सबसे पहले आपके ऊपर दिए गए Link पर क्लिक करके UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 :- Login पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा, कैप्चा दर्ज करना होगा और लोगों पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP को दर्ज करके Login होना होगा।

Step 3 :- Login करते हैं आपके सामने Document Update का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक कर देना है। फिर दो बार “Next” करने का ऑप्शन आएगा “Next” कर देना है।

Step 4 :- आपकी स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड का पूरा डिटेल्स लिखकर आएगा जैसेकि आपका Name, Gender, Date of birth, and Address. Verify पर टिक लगाकर Next कर देना है।

Step 5 :-अब आपको निचे दिए गए दो जरूरी डॉक्यूमेंट को फोटो को अपलोड करना होगा जिसका साइज 2MB या फिर उससे कम होना चाहिए।

  • Proof of Identity.
  • Proof of Address.

Step 6 :- फोटो अपलोड करके Next करना होगा फिर OK करना होगा और फिर से Next करना होगा, 15 सेकंड वेट करना होगा और Success का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

Step 7 :- Download Acknowledgement पर क्लिक करके अपने स्लिप को डाउनलोड कर लेना अब आपका सारा काम हो चूका है। 15 से 20 दिनों के अंदर आपको मैसेज के माध्यम से बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड अपडेट हो चुका है।

नीचे दिए गए Video को देखकर भी आप सीख सकते हो कि आधार कार्ड को अपडेट कैसे किया जाता है। जीस वीडियो में और भी डिटेल में बताया गया है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!