Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का पता बदलना

अपने आधार कार्ड में address को सुधार करवाना अब पहले से कई ज्यादा आसान हो चुका है।आप Head of Family के माध्यम से खुद से अपने आधार कार्ड में address को सुधार कर सकते हैं।

अगर आप अपने आधार कार्ड में Address को सुधार करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप अपने आधार कार्ड में Address सुधार खुद से कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके UIDAI के ऑफिशल पोर्टल पर जाना है।
  • Login पर क्लिक करके अपने आधार नंबर और Captcha इंटर करके OTP के माध्यम से Login कर लेना है।
  • Login करते ही address update पर क्लिक कर देना है।
  • फिर Update Aadhaar Using Head of Family के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर अपने पिता का मोबाइल नंबर ,आधार नंबर और मांगेगए डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड करना है और Mext कर देना है।
  • उसके बाद आपको ₹50 का online payment कर देना है।
  • Payment करते ही आपको स्लिप मिल जाएगा जिसमें आपका SRN नंबर लिखा होगा।
  • अब आपको वापस से Login के पेज पर आना है, और अपने Father के आधार नंबरऔर कैप्चा कोड डालकर उनके आधार कार्ड को Login कर लेना है।
  • Login के बाद My Head of Family Request का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।
  • फिर अपना SRN नंबर इंटर करके Accept कर देना है।
  • 10 से 15 दिनों के अंदर आप के आधार कार्ड का Address Update हो जाएगा।

नीचे दिए गए Video के माध्यम से भी आप इस प्रक्रिया को समझ सकते हो

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!